बेहतर वित्तीय प्रबंधन के लिए यूपीसीएल को मिला भारत सरकार से सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में गत वर्षों में यूपीसीएल ने विभिन्न क्षेत्रों में की अभूतपूर्व प्रगति
संवाददाता
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्णायक नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में गत वर्षों में यूपीसीएल के कार्यों तथा विभिन्न क्षेत्रों में हुयी अभूतपूर्व प्रगति के लिये समय-समय पर भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सराहना की गई है। इसी क्रम में यूपीसीएल द्वारा विगत वर्षों में प्रबन्ध निदेशक के प्रयासों के फलस्वरूप वित्तीय मानकों में भी उत्कृश्ट उपलब्धियाँ हासिल की हैं। विगत तीन वित्तीय वर्ष यथा 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 में यूपीसीएल को वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसियेशन” से नवाजा गया है। उत्तराखण्ड पावर कारपोरेषन लिमिटेड (यूपीसीएल) को केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस वर्ष ‘जी0एस0टी0 दिवस‘ के अवसर पर “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन” द्वारा पुरस्कृत किया गया है। सीबीआईसी द्वारा वित्तीय वर्श 2023-24 में उपाकालि को मासिक एवं वार्शिक जी0एस0टी0 सम्बन्धी वैधानिक दायित्वों का ससमय अनुपालन करने के फलस्वरूप मजबूत राश्ट्र के निर्माण में योगदान के लिये यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। प्रबन्ध निदेषक, यूपीसीएल श्री अनिल कुमार द्वारा अवगत कराया कि यह पुरस्कार ऊर्जा निगम के साथ ही उत्तराखण्ड के लिये भी गर्व का विशय है। हाल ही में यूपीसीएल के विगत वर्श मंे वित्तीय क्षेत्र मंे हुई अभूतपूर्व प्रगति का निदेषक मण्डल की बैठक में भी सराहना की गई जिसमें बिलिंग दक्षता एवं संग्रहण दक्षता में हुये सुधार एवं ए0टी0एण्डसी0 हानियों को कम किये जाने हेतु यूपीसीएल के प्रयासों तथा ।ब्ै.।त्त् अन्तर को कम करने के लिये यूपीसीएल द्वारा उठाये गये महत्वपूर्ण कदमों आदि कार्यों के लिये प्रषंसा व्यक्त की गई। वित्तीय क्षेत्र में यूपीसीएल द्वारा इनोवेटिव पावर पर्चेज स्ट्रेटजी अपनाते हुए वित्तीय वर्श 2023-24 में वित्तीय वर्श 2022-23 के सापेक्ष रिकार्ड 22 प्रतिषत कम रेट पर षार्ट टर्म मार्केट से सस्ती बिजली प्राप्त की गई जिससे ओवरऑल पावर पर्चेज रेट मंे भी लगभग 03 प्रतिषत की गिरावट आई। प्रबन्ध निदेषक, यूपीसीएल द्वारा अवगत कराया गया कि उपर्युक्त उपलब्धियाँ मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन तथा मुख्य सचिव एवं अध्यक्षा, यूपीसीएल जी एवं सचिव (ऊर्जा) जी के निर्देषों एवं प्रयासों के फलस्वरूप हो पाना सम्भव हो पाया है तथा आने वाले वर्शों मंे भी यूपीसीएल विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति कर राज्य एवं देश के विकास में अहम भूमिका निभाएगा।



