उत्तराखंड

नैनीताल: डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने संभाला एसएसपी का कार्यभार, मां नैना देवी के दर्शन कर की शुरुआत

नैनीताल। जनपद नैनीताल को नया पुलिस कप्तान मिल गया है। आईपीएस डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने आज नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) का कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले उन्होंने मां नैना देवी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और जिले की सुख-शांति के लिए आशीर्वाद मांगा।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने कहा कि कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाना, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारना और आम जनता की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

कई अहम जिम्मेदारियों का अनुभव
डॉ. मंजूनाथ टी.सी. 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने अब तक पुलिस विभाग में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली हैं, जिनमें सीओ रुद्रपुर, एएसपी उधमसिंहनगर, एसपी देहरादून, एसपी क्राइम एंड ट्रैफिक हरिद्वार, सेनानायक आईआरबी द्वितीय, एसपी कुंभ, एसएसपी अल्मोड़ा और एसएसपी उधमसिंहनगर शामिल हैं। वह दिल्ली के एक अस्पताल में चिकित्सक के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button