उत्तराखंड

लालकुआं : पिता के संघर्ष और बेटी की मेहनत ने पहुंचाया बुलंदी पर

बिन्दुखत्ता की बेटी मोनू बिष्ट ने एशियन चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदक, उत्तराखंड का नाम किया रोशन

नैनीताल जिले के लालकुआं तहसील क्षेत्र के बिन्दुखत्ता घोड़ानाला गांव निवासी श्री नरेंद्र सिंह बिष्ट की सुपुत्री कुमारी मोनू बिष्ट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। तुर्किस्तान (कज़ाख़स्तान) में आयोजित Qazaq Kuresi Asian Championships 2025 में मोनू बिष्ट ने महिला वर्ग की 70 किलोग्राम कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।

उनकी इस उपलब्धि से पूरे बिन्दुखत्ता क्षेत्र, नैनीताल जिले और उत्तराखंड का मान बढ़ा है। मोनू बिष्ट की इस सफलता पर क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। लोगों ने उनके घर पहुंचकर परिवार को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

खेल प्रेमियों का कहना है कि मोनू की मेहनत, लगन और समर्पण ने यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकती हैं।

प्रदेशभर से शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है — सभी ने मोनू बिष्ट को “उत्तराखंड की शान” बताते हुए अगली प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतने की कामना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button