श्री राम मंदिर का निर्माण पूरा हुआ, पीएम मोदी ने मंदिर के शिखर पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवा ध्वज फहराया

अयोध्या । श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ध्वजारोहण उत्सव पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज, धर्म ध्वज फहराया जो मंदिर का निर्माण पूरा होने का प्रतीक है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटल भी मौजूद रहे। 10 फीट ऊंचे और 20 फीट लंबे समकोण वाले तिकोने ध्वज पर एक चमकते सूरज की तस्वीर है, जो भगवान श्री राम की चमक और वीरता का प्रतीक है, और इस पर कोविदार वृक्ष की तस्वीर के साथ ‘ॐ’ लिखा है। पवित्र भगवा ध्वज राम राज्य के आदर्शों को दिखाते हुए, गरिमा, एकता और सांस्कृतिक निरंतरता का संदेश देता है।
इससे पहले आज सुबह अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द् मोदी सप्तमंदिर पहुंचे, जहां महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी से जुड़े मंदिरों में दर्शन किये। और इसके पश्चात प्रधानमंत्री ने शेषावतार मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मंदिर परिसर में विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधानमंत्री ने श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा-अर्चना की। उनके आगमन के मद्देनजर अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। यह धार्मिक अवसर श्रद्धालुओं और नागरिकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।



