लालकुआं पुलिस की मुस्तैदी से अज्ञात युवक की हुई शिनाख्त

जवाहर नगर निवासी सोनू के रूप में हुई पहचान।
दो दिन पूर्व लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के वीआईपी गेट के पास घायल अवस्था में मिला एक अज्ञात युवक आखिरकार पहचाना जा चुका है। लालकुआं पुलिस द्वारा तत्काल अस्पताल भिजवाए जाने के बावजूद युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। पुलिस लगातार उसकी शिनाख्त कराने के प्रयास में लगी हुई थी, जो आज सफल हो गए।
मृतक युवक की पहचान जवाहर नगर निवासी सुरेन्द्र सिंह मढ़वाल उर्फ़ सोनू, पुत्र प्रेम सिंह मढ़वाल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवक के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी पंतनगर थाने में दर्ज कराई थी।
लालकुआं पुलिस ने बताया कि घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शिनाख्त की प्रक्रिया के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी और आज उसकी पहचान हो गई।
पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है तथा अब यह जांच की जा रही है कि युवक किस परिस्थिति में घायल हुआ और उसकी मौत के पीछे क्या कारण रहे। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।



