अनिल वर्मा को मिला रक्तदान महर्षि उत्तराखंड गौरव सम्मान

देहरादून 16 दिसंबर। 155 बार रक्तदान करने वाले अनिल वर्मा ‘रक्तदान महर्षि उत्तराखंड गौरव सम्मान–2025’ से सम्मानित
देहरादून में आयोजित 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस के भव्य वार्षिक राष्ट्रीय महासम्मेलन के दौरान आयोजित सम्मान समारोह में रक्तदान के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले डॉ. अनिल वर्मा को “रक्तदान महर्षि उत्तराखंड गौरव सम्मान–2025” से सम्मानित किया गया। डॉ. वर्मा अब तक 155 बार रक्तदान कर समाज सेवा की मिसाल कायम कर चुके हैं।
सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि ऋतु खंडूड़ी रहीं। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक, सेक्रेटरी जनरल पी.एल.के. मूर्ति तथा विख्यात आर्थोपेडिक एवं स्पाइन सर्जन पद्मश्री डॉ. बी.के. संजय शामिल रहे।
अतिथियों ने वर्ष 1971 से निरंतर रक्तदान कर रहे डॉ. अनिल वर्मा के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनका जीवन स्वास्थ्य जागरूकता और मानव सेवा के प्रति समर्पण का प्रेरक उदाहरण है।
इस अवसर पर सांसद नरेश बंसल, रूस से आए प्रतिनिधि माइकल मस्लोव, दाव्यदेंको यूलिया, अन्ना तलालीना, यूकॉस्ट के महानिदेशक डॉ. दुर्गेश पंत, उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष रवि बिजारनिया, सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट, पूर्व अध्यक्ष विमल डबराल एवं अमित पोखरियाल सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
समारोह में वक्ताओं ने कहा कि डॉ. अनिल वर्मा जैसे रक्तदाताओं का सम्मान समाज में स्वैच्छिक रक्तदान को नई ऊर्जा और दिशा देता है।



