उत्तराखंड

क्रिप्टो में रातों-रात अमीर बनने चला था इंजीनियर, 16 लाख गंवा बैठा!

विकासनगर: साइबर ठगों ने तकनीक का इस्तेमाल कर एक इंजीनियर को क्रिप्टो ट्रेडिंग के झांसे में फंसा लिया और उससे करीब 16.15 लाख रुपये की ठगी कर ली। यह मामला लखवाड़ बहुउद्देश्यीय परियोजना में कार्यरत कंपनी लार्सन एंड टुब्रो कंस्ट्रक्शन (एलएंडटी) के एक अधिकारी से जुड़ा है, जिन्होंने थाने में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पी मणि भारती जो एलएंडटी में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं ने 11 सितंबर को एक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग में निवेश किया। शुरुआत में उन्हें 2,000, 5,000 और 21,000 रुपये जैसे छोटे अमाउंट के टास्क दिए गए और आश्वासन दिया गया कि पूरा करने के बाद उन्हें बड़ा मुनाफा मिलेगा। भरोसा बढ़ा तो टास्क की रकम भी बढ़ा दी गई। पीड़ित अधिकारी ने 49,000 और 1,28,000 रुपये तक के टास्क पूरे किए।

लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। उन्हें बार-बार कहा गया कि उन्होंने टास्क गलत तरीके से किए हैं और दोबारा भुगतान करना होगा। इस प्रक्रिया में उन्होंने कुल 4,36,000 रुपये अतिरिक्त जमा कर दिए। अंततः जब उन्होंने अपनी कमाई निकालने की कोशिश की, तो बताया गया कि उनका खाता फ्रीज कर दिया गया है।

इस तरह कुल मिलाकर अधिकारी से 16,15,040 रुपये की ठगी की गई।

शिकायत मिलने के बाद कालसी थाना पुलिस ने अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल ने बताया कि विवेचना उप निरीक्षक नीरज कठैत को सौंपी गई है और जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे ऑनलाइन निवेश या क्रिप्टो ट्रेडिंग के झांसे में न आएं और किसी भी अनजान लिंक या वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button