देहरादून में खुले में कूड़ा फेंका, ड्रोन से कटा चालान:5 को नोटिस जारी, कंट्रोल रूम में बैठी टीम तुरंत ले रही एक्शन

उत्तराखंड में ड्रोन से कूड़ा फेंकने वाले के खिलाफ कार्रवाई हुई है। मामला राजधानी देहरादून से सामने आया है, जहां एक शख्स इधर-उधर देखकर जैसे ही सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा डाल रहा था, वह ऊपर उड़ रहे ड्रोन कैमरे में कैद हो गया।
इसके बाद नगर निगम की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और नियमों के तहत चालान की कार्रवाई की गई। नगर आयुक्त नमामि बंसल ने बताया कि पायलेट प्रोजेक्ट के तहत सफाई तंत्र को हाईटेक बनाने के लिए ड्रोन मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार किया गया है।
इसी के तहत शनिवार को जब ड्रोन से निगरानी की जा रही थी तभी कुछ लोगों ने सार्वजनिक जगहों पर कूड़ा फेंका। ड्रोन ने उनकी तस्वीर ले ली, जिसके बाद उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई।
इन वार्डों में खास निगरानी
ड्रोन मॉनिटरिंग फिलहाल 15 वार्डों में शुरू की गई है, जिनमें कारगी, आईएसबीटी, धर्मपुर, जीएमएस रोड, सहारनपुर रोड, कांवली रोड, हरिद्वार रोड, राजपुर रोड, डालनवाला, ईसी रोड, सुभाष रोड, पलटन बाजार क्षेत्र, भंडारी बाग और आसपास के क्षेत्र शामिल है। इसके अलावा, नगर निगम के अन्य क्षेत्रों में धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ाया जाएगा।
सफाई व्यवस्था में पारदर्शिता लाना मकसद
सौरभ थपलियाल, मेयर ने कहा कि ड्रोन मॉनिटरिंग से सफाई व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी। अब कूड़ा फेंकने और जलाने वालों पर कड़ा एक्शन होगा। शहर स्वच्छ बनाने की दिशा में ये अहम कदम है। वहीं, नमामी बंसल, नगर आयुक्त ने कहा कि कंट्रोल रूम में विशेष टीम तैनात है। ड्रोन से मिले डेटा पर तुरंत प्रतिक्रिया होगी।
कूड़ा दिखाई देने पर संबंधित सफाई निरीक्षकों को तुरंत सूचना दी जाएगी और तुरंत कार्रवाई होगी। इस हाईटेक ड्रोन सिस्टम से दून की सफाई व्यवस्था को आसमानी सुरक्षा कवच मिल गया है। अब न गाड़ियां गायब होंगी, न कूड़ा अनजाने में डंप होगा।


