डीएम जनता दर्शन: 102 शिकायतें सुनीं, कई मामलों में ऑन-द-स्पॉट कार्रवाई

देहरादून,। जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनता दर्शन में दूर-दराज से आए लोगों की 102 शिकायतें सुनीं। भूमि विवाद, सीमांकन, अवैध कब्जा, प्रमाण पत्र, आर्थिक सहायता और ऋण संबंधी मामलों पर कई शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष को संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के लिए भेजा गया।
SHG की चार महिलाओं की आईडी का दुरुपयोग कर 5 लाख के फर्जी ऋण के मामले में डीएम ने वित्तीय धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। मजदूर पप्पू की संपत्ति बैंक द्वारा बिना सूचना बेचे जाने के मामले में एलडीएम को तत्काल कार्रवाई को कहा गया।
ग्राम मैन्द्रथ में पूर्व प्रधान पर सरकारी संपत्तियों के दुरुपयोग की शिकायत पर सीडीओ को जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए गए।
किरायेदार द्वारा बुजुर्ग महिला का मकान लॉक कर फरार होने के मामले में सिटी मजिस्ट्रेट को तुरंत कब्जा दिलाने को कहा गया।
विधवा पूर्णकला खत्री को परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कर मालिकाना हक दिलाने के निर्देश, जबकि रश्मी, रेनू, सुशीला, रमा सहित कई गरीब और बुजुर्ग महिलाओं की आर्थिक सहायता संबंधी प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र जांच व प्रस्ताव भेजने को कहा गया।
अवैध कब्जा, सड़क, सीवर लाइन, स्कूल भूमि, भुगतान आदि से जुड़े कई प्रकरणों पर भी डीएम ने सख्त निर्देश जारी किए। अधिकारियों को चेताया कि जन समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



