उत्तराखंड एआई मिशन 2025 का आयोजन, राज्यपाल ने लॉन्च किया एआई पॉलिसी सॉफ्टवेयर

उत्तराखंड के राजभवन में बीते दिन उद्भव 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान दिवस के अवसर पर संविधान शपथ और दीप प्रज्वलन से हुई।
इस अवसर पर राज्यपाल ने एआई पॉलिसी सॉफ्टवेयर का भी लॉन्च किया। राज्यपाल ने कहा कि आज का युग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का युग है और आने वाले समय में एआई का पूर्ण रूप से विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि एआई के माध्यम से हर प्रकार की समस्या का समाधान किया जा सकता है और तकनीकी क्षेत्र में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उदाहरण देते हुए कहा कि इसमें ड्रोन तकनीक का प्रयोग हुआ, जो नई तकनीकी का उदाहरण है। उत्तराखंड एआई मिशन 2025 में राज्य की 25 संस्थाओं ने भाग लिया।
राज्यपाल ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न देशों की यात्राओं में एआई पर जोर दिया गया और अगले साल दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय एआई सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई अन्य देश भी भाग लेंगे।



