
0%
संवाददाता
देहरादून। टिहरी जिले के ब्रह्मपुरी के समीप एक युवक पैर फिसलने से खाई में गिर गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस ने युवक के शव को बाहर निकाला।
बुधवार को DCR टिहरी द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि ब्रह्मपुरी राफ्टिंग प्वाइंट के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है। जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। उक्त युवक ब्रह्मपुरी राफ्टिंग प्वाइंट के पास पैर फिसलने के कारण खाई में नदी किनारे गिर गया था, जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। SDRF टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राफ्ट की सहायता से उक्त युवक के शव को नदी किनारे से बरामद कर आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक की पहचान कबीर अग्रवाल, उम्र 25 वर्ष निवासी बड़ोवाला शिमला बाईपास देहरादून के रूप में हुई।

