प्रदेशाध्यक्ष भट्ट ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर बधाई दी!

27 में जीत की हैट्रिक का भरोसा दिलाया!
देहरादून 18 दिसंबर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने आज दिल्ली राष्ट्रीय कार्यालय में पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री नितिन नबीन से मुलाकात कर बधाई दी। इस दौरान उन्होंने उम्मीद जताई कि आपके कुशल एवं दूरदर्शी नेतृत्व में पार्टी संगठन और अधिक समर्थ एवं प्रभावी बनेगा। पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं आपके नेतृत्व में पार्टी की जीत के अश्वमेघ का घोड़े बंगाल, तमिलनाडु होते हुए यूपी उत्तराखंड में सफलता से प्रवास करेगा। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को सांगठनिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए विश्वास दिलाया कि उत्तराखंड में पार्टी जीत की हैट्रिक लगाएगी। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, श्रीमती कल्पना सैनी, विधायक श्री प्रदीप बत्रा, श्री राजेश शुक्ला भी मौजूद रहे।



