उत्तराखंड

अतिक्रमण नहीं हटा…तो अधिकारियों पर गिरेगी गाज: जिलाधिकारी सविन बंसल

देहरादून के हरबर्टपुर नगर पालिका क्षेत्र में सरकारी संपत्तियों पर अवैध अतिक्रमण को समय पर ना हटा पाने को लेकर जिलाधिकारी देहरादून ने प्रशासनिक अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की है… जिलाधिकारी ने ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी तक दे डाली… डीएम की चेतावनी के बाद अधिकारियों के हाथ पैर फूले हुए है… दरअसल हाल ही में डीएम के द्वारा ली गई अधिकारियों की एक बैठक मे अधिकारियों से ही उनके विभाग की संपत्तियों से अतिक्रमण हटाने की समय सीमा मांगी गई है… जिलाधिकारी ने तय समय सीमा में अतिक्रमण न हटा पाने वाले अधिकारियों पर वेतन रोकने के साथ ही निलंबन व सेवा बाधित करने की चेतावनी तक दे डाली ।

हरबर्टपुर नगर पालिका क्षेत्र में भी लंबे अरसे से 3 अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही अधर मे लटकी पड़ी है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी हरबर्टपुर को 2 दिन के भीतर चयनित 3 अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं… डीएम ने चेतावनी दी है की अगर लंबे समय से चयनित ये 3 अतिक्रमण जल्द नहीं हटे तो अधिशासी अधिकारी के ऊपर निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। वही इस मामले में अधिशासी अधिकारी हरबर्टपुर बी.एल.आर्य ने बताया कि चयनित तीनों अतिक्रमण को हटाने के लिए तारीख तय हो चुकी है… जिसके लिए कार्यवाही के दौरान मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स की मांग की गई है। वही डी.एम के आदेश के बाद हरकत में आए लोक निर्माण विभाग ने भी विकासनगर नगरपालिका के अधिकारियों व व्यापार मंडल को पत्र लिखकर 29 नवंबर तक नेशनल हाईवे पर मौजूद विकासनगर बाजार के पटरी और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया है… वरना 30 नवंबर को विभाग खुद सकती के साथ अतिक्रमण हटाएगा…जिसका हरजाना भी अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button