उत्तराखंड

केम्पटी-यमुनापुल के समीप सड़क वाश ऑउट!

बारिश एवं भूस्खलन से राज्य में कुल 193 मार्ग अवरूद्ध

अनंत आवाज ब्यूरो

देहरादून। प्रदेश में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से प्रदेश में जगह-जगह सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जनपद टिहरी स्थित नैनबाग नेशनल हाईवे 707-ए केम्पटी-यमुनापुल, जीवन आश्रम के समीप आज रविवार को सड़क वाश ऑउट हो गया है। समाचार लिखे जाने तक स्थिति का जायजा लेने के लिए नेशनल हाईवे की टीम मौके पर पहुंच गई थी। भारी बारिश एवं भूस्खलन से उत्तराखण्ड में आज कुल 193 मार्ग अवरूद्ध हैं, जिसमें से लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत 03 राष्ट्रीय राजमार्ग, 11 राज्य मार्ग, 07 मुख्य जिला मार्ग, 02 अन्य जिला मार्ग एवं 54 ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध है। इस प्रकार कुल 77 मोटर मार्ग अवरूद्ध हैं। इसके अतिरिक्त पी०एम०जी०एस०वाई० के अन्तर्गत आज 116 मार्ग अवरूद्ध हैं। 193 अवरूद्ध मार्गो को खोले जाने की कार्यवाही गतिमान है।

जनपद पौड़ी में आज कुल 20 मोटर मार्ग अवरूद्ध हैं, जिसमें 01 मुख्य जिला मार्ग एवं 04 ग्रामीण मार्ग तथा पी०एम०जी०एस०वाई के 15 मोटर मार्ग अवरूद्ध हैं। लोक निर्माण विभाग, बी०आर०ओ० एवं पी०एम०जी०एस०वाई० को सम्मिलित करते हुये अन्य जनपदों टिहरी 21, चमोली 31, रूद्रप्रयाग 21, उत्तरकाशी 25, देहरादून 25, हरिद्वार 01. पिथौरागढ़ 18, चम्पावत 02, अल्मोड़ा 18, बागेश्वर 07 एवं नैनीताल में 04 मार्ग अवरूद्ध है। प्रदेश में मार्गों को सुलभ यातायात हेतु उपलब्ध रखे जाने के लिये कुल 688 मशीनें विभिन्न महत्वपूर्ण एवं मार्ग बन्द होने के सम्भावित स्थानों पर तैनात किये गये हैं जो कि दिन रात लगातार बंद मार्गों को खोलने में लगी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button