उत्तराखंड

भालू के आतंक से उत्तरकाशी परेशान,एक और ग्रामीण बना भालू का शिकार, गंभीर रूप से घायल हरीश हायर सेंटर रैफर,मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक सजवान

देहरादून/उत्तरकाशी

पहाड़ों में नहीं थम रहा जंगली जानवरों का आतंक।

उत्तरकाशी के रैथल गाँव में ग्रामीण पर एक भालू ने हमला कर घायल दिया। गम्भीर रूप से घायल हरीश से मिलने पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण सूचना मिलते ही अस्पताल पहुँच गए और चिकित्सकों से मिल कर बेहतर से बेहतर इलाज देने को वार्ता की।

बताते छपे कि भटवाड़ी प्रखंड के रैथल गाँव में भालू के हमले में ग्रामीण हरीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह घटना अत्यंत चिंताजनक है और क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे वन्यजीव आतंक पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

ग्रामीणों की सतर्कता और स्थानीय वनकर्मियों के सहयोग से घायल को तुरंत जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफ़र कर दिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण अस्पताल पहुँचे, जहाँ उन्होंने चिकित्सकों से घायल के स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि

क्षेत्र में जंगली भालुओं का आतंक लगातार बढ़ ही रहा है। वन विभाग को अब केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी। सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे आक्रामक भालुओं को आदमखोर घोषित कर नियंत्रित किया जाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने आगे कहा कि वे इस कठिन समय में क्षेत्र की जनता के साथ पूर्ण मजबूती से खड़े हैं और सरकार की तरफ से प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button